Welcome to mahi blog! This website is a way to keep in touch with my friend around the world. Warm wishes to all of you who have supported me over the day and helped me become who I am today as an person. Love to all of you. with the deepest gratitude i wish to thank every person who has come into my life and inspired, touched and illuminated me through their presence..:) (mahi)
Saturday, April 16, 2011
दिल तक तो अब ये हमारा नहीं
इस क़दर तुम तो अपने क़रीब आ गए
कि तुम से बिछड़ना गवारा नहीं
ऐसे बांधा मुझे अपने आगोश में
कि ख़ुद को अभी तक सँवारा नहीं
अपनी ख़ुश्बू से मदहोश करता मुझे
दूसरा कोई ऐसा नज़ारा नहीं
दिल की दुनिया में तुझको लिया है बसा
तुम जितना मुझे कोई प्यारा नहीं
दिल पे मरहम हमेशा लगाते रहे
आफ़तों में भी मुझको पुकारा नहीं
अपना सब कुछ तो तुमने है मुझको दिया
रहा दिल तक तो अब ये हमारा नहीं
हमसफ़र तुम हमारे हमेशा बने
इस ज़माने का कोई सहारा नहीं
साथ देते रहो तुम मेरा सदा
मिलता ऐसा जनम फिर दुबारा नहीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice poem.........
ReplyDeleteप्रिय माही त्रिपाठी जी, इस कविता को पोस्ट करने के लिए हृदय से बहुत-बहुत बधाई ! और हाँ ...यह दोनों कवितायेँ दिल तक तो अब ये हमारा नहीं व "टिमटिम तारे, चंदा मामा,"
ReplyDeleteमेरे द्वारा ही रची गयी है .....कृपा करके वहाँ पर मेरा नाम तो डाल दीजिए | सस्नेह धन्यवाद
--अम्बरीष श्रीवास्तव
http://kavyanchal.com/navlekhan/?tag=bachapan
http://hindimekavita.blogspot.in/2009/02/normal-0-microsoftinternetexplorer4_22.html
http://hindimekavita.blogspot.in/2009/01/blog-post_25.html